मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र
क्रम सं दस्तावेज़ प्रकार सहायक दस्तावेज अनिवार्य प्रारूप
1 शपथ पत्र शपथ पत्र नहीं डाउनलोड
2 ऑर्डर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट या किसी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेश हाँ
3 प्रमाण पत्र / दस्तावेज डाँक्टर का प्रमाण पत्र / श्मशान घाट से प्राप्त दस्ताबेज हाँ
4 अतिरिक्त दस्तावेज अन्य नहीं
वार्ड सदस्य या डॉक्टरों द्वारा जारी प्रमाण पत्र
5 अनुमति पत्र अनुमति पत्र हाँ डाउनलोड
6 मृत्यु सुचना प्रपत्र मृत्यु सुचना प्रपत्र हाँ डाउनलोड
7 फार्म फार्म 4 (अस्पताल में मृत्यु) नहीं
फार्म 4A (दुर्घटना की स्थिति में) डाउनलोड
8 स्व-प्रमाणित शपत-पत्र स्व-प्रमाणित शपत-पत्र हाँ
Death Certificate Instruction
समान्य निर्देश

योग्यता :

  1. नगर निगम/पालिका/पंचायत प्रत्येक मृत्यु का पंजीयन नहीं करता, इस सेवा के माध्यम से उस नगर निगम/पालिका/पंचायत क्षेत्र में होने वाले मृत्यु का ही पंजीयन किया जायेगा .
  2. मृत्यु से एक वर्ष के अन्दर प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार की अनुमति से जारी किया जायेगा.
  3. मृत्यु के एक वर्ष के बाद की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार द्वारा केवल और केवल प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट या सम्बंधित क्षेत्र के तहसीलदार के आदेश से जारी किया जायेगा

आवश्यक दस्तावेज़

  1. अस्पताल के द्वारा जारी किया गया पिला आवेदन पत्र (अस्पताल में मृत्यु की स्थिति में )
  2. शपथ पत्र एवं पार्षद या डॉक्टर के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र (घर में मृत्यु की स्थिति में )

शुल्क विवरण :

  • रु. 30.00 .

प्रमाण पत्र जारी होने की अनुमानित तिथि :

  • समान्यतः आवेदन करने के १५ दिनों के अन्दर कोई भी प्रतिक्रिया दी जाएगी .