जन शिकायत नगर निगम/पालिका/पंचायत
क्रम सं दस्तावेज़ प्रकार सहायक दस्तावेज अनिवार्य प्रारूप
1 शपथ पत्र शपथ पत्र नहीं
2 अतिरिक्त दस्तावेज आवेदन सम्बंधित दस्तावेज़ नहीं
समान्य निर्देश

आवश्यक निर्देश:

  • सूचना यथासंभव पूर्ण तथा बिन्दुवार लिखें
  • अपना मोबाईल न. / पहचान नं. अवश्य भरे ताकि आपको एस एम् एस से सूचित किया जा सके
  • यदि पूर्व में कभी शिकायत दर्ज किया हो तो उसका सन्दर्भ आवश्य दे.
  • अपने परिवाद की श्रेणी अवश्य दर्ज करें जैसे निजी है या सार्वजनिक
  • अपने परिवाद की शिकायत संख्या का आगे सन्दर्भ हेतु ध्यान रखें

दस्तावेज़

  1. जन शिकायत से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज या छायाचित्र .

शुल्क विवरण :

  • रु. 30.00

परिवाद/शिकायत के निराकरण होने की अनुमानित तिथि :

  • समान्यतः आवेदन करने के 30 दिनों के अन्दर कोई भी प्रतिक्रिया दी जाएगी .